कन्नौज। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाली बेटियाें को लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण एक महीने का होगा। इसमें आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ बेल्ट, स्टोल, जूते, बैग, पेन-पेंसिल आदि को हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग दी जाएगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाली बेटियों को अक्सर शोहदे परेशान करते हैं। इस डर से तमाम बेटियां पढ़ाई छोड़ देती हैं। इन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने का फैसला लिया है। पहले चरण में जिले के 95 स्कूलों की बेटियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। एक स्कूल में एक माह का प्रशिक्षण दिया जाना है।
जूडो से थाई डिफेंस तक का मिलेगा प्रशिक्षण
बेटियों को रनिंग, स्ट्रेचिंग, जंपिंग, जूडो कराटे, एल्बो अटैक, नेक अटैक, मिडल एल्बामिन अटैक, फारवर्ड ब्लाक, थाई डिफेंस, फेस किक, चेस्ट किक, राउंड किक और नोज किक का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण की बीईओ करेंगे निगरानी
प्रशिक्षण की खंड शिक्षा अधिकारी निगरानी करेंगे। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा समय-समय पर फीड बैक लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सूचना देंगे। बीएसए केके ओझा ने बताया कि पहले चरण में 95 स्कूलों में प्रशिक्षण दिया जाएगा