नई दिल्ली: देश के 24 लाख से ज्यादा आंगनबाड़ी कर्मियों को भी अब केंद्र सरकार ने कोरोना योद्धा जैसा मान लिया है।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि कोरोना जागरूकता या इससे जुड़े अन्य दायित्वों में तैनात आंगनबाड़ी कर्मचारियों को भी आप प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 5000000 रुपए की बीमा योजना का लाभ दिया। यह बीमा लाभ महामारी के जारी रहने तक लागू रहेगा। देश में 13.29 लाख से ज्यादा आंगनबाड़ कार्यकर्ता और11.79 लाख से ज्यादा सहायिकाएं है। जिन्हें इसका लाभ मिलेगा अब तक संक्रमित ओके उपचार सहायक, कोरोना संक्रमण के दौरान काम करने वाले फ्रंटलाइन वर्कर और आशा कार्यकत्रियों को ही इस बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा था।