गोरखपुर। समेकित शिक्षा के तहत परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठवीं तक की दिव्यांग छात्राओं को सरकार प्रतिमाह अधिकतम दस महीने तक दो सौ रुपये वजीफा देगी। इसके लिए छात्रा के पास दिव्यांगता का प्रमाण पत्र 40 फीसदी या उससे अधिक का होना जरूरी है। चयनित छात्राओं की सूची पांच सदस्यीय अनुमोदन समिति करेगी। समिति में डीएम की ओर से नामित मजिस्ट्रेट अध्यक्ष होगा। बीएसए सदस्य सचिव होंगे।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी तथा जिला समन्वयक समेकित शिक्षा समिति के सदस्य होंगे। योजना के अंतर्गत जनपद में दो सौ छात्राओं के लिए इस मद में धन स्वीकृत किए गए हैं। छात्राओं का विवरण तय प्रपत्र पर खंड शिक्षाधिकारी, स्पेशल एजुकेटर व फिजियोथेरेपिस्ट से प्राप्त कर जिला समन्वयक समेकित शिक्षा तैयार करेंगे। पांच सदस्यीय समिति के अनुमोदन के पश्चात ही चयनित छात्रा को वजीफा दिया जाएगा।
65
previous post