लखीमपुर खीरी। बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने रमियाबेहड़, धौरहरा, ईसानगर ब्लॉक क्षेत्र के नौ परिषदीय स्कूलों और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय ईसानगर का निरीक्षण किया।
बीएसए सबसे पहले रमियाबेहड़ ब्लॉक के संविलियन विद्यालय ढकेरवा नानकार पहुंचे। वहां उन्हें शिक्षक विजय पाल सिंह, शादाब अहमद व शिक्षामित्र रामपाल विलंब से 9.55 बजे स्कूल पहुंचे। इस पर तीनों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए। प्रधानाध्यापक विवेक कुमार, शिक्षक जगदंबा प्रसाद व अनुदेशक रंजीत कुमार अनुपस्थित थे। शिक्षक जनार्दन पांडेय आठ से नौ अक्तूबर तक बिना सूचना के गायब थे। बीएसए ने चारों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। स्कूल में गंदगी और बच्चों के इधर-उधर घुमने पर स्टाफ से स्पष्टीकरण तलब किया है। इसके बाद बीएसए ने संविलियन विद्यालय झिन्नापुरवा व प्राथमिक विद्यालय दुलहीपुरवा का निरीक्षण किया। संविलियन विद्यालय टेकीकुंडा के शिक्षक सभाराज के अनुपस्थित मिलने पर एक दिन का वेतन रोक दिया। बीएसए के सामान्य सवाल पूछने पर भी बच्चे जवाब नहीं दे सके। बीएसए को काजीपुर के स्कूल में जलभराव और ट्रैक्टर-ट्रालियां खड़ी मिलीं। प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर में 2.15 बजे ताला लटका मिला। इस पर समस्त स्टाफ का वेतन रोक दिया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी ताला लटका मिला। अभिभावकों ने शिकायत की बच्चे स्कूल से वापस लौट आए। बीएसए ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक विनीत त्रिपाठी का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित कर दिया है। कस्तूरबा गांधी विद्यालय ईसानगर के निरीक्षण में भौतिक परिवेश को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।