बदायूं। उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी श्रमिक संगठन की मासिक पंचायत मालवीय आवास गृह पर की गयी। जिसमें बच्चों की फीडिंग में लागू की गयी ओटीपी व्यवस्था का विरोध किया। कार्यकत्रियों ने बैठक के बाद डीएम को दो सूत्रीय ज्ञापन दिया।
जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमारी ने कहा कि बच्चों की फीडिंग में लागू की गयी ओटीपी व्यवस्था गांवों में सफल नहीं हो रही है, क्योंकि जिन नंबरों से फीडिंग की जाती है वह उन बच्चों के परिवार के नहीं हैं। इससे फीडिंग कार्य में बाधा आ रही है। जिला उपाध्यक्ष ममता भदौरिया ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का शोषण कर रही है। जिला कोषाध्यक्ष प्रेमलता चौहान ने कहा कि सरकार ने कार्यकत्रियों के लिये पूरी तरह गुलाम बना दिया है उनसे कई विभागों का काम लेने के बावजूद धनराशि में इफाजा नहीं किया जा रहा है। सरिता श्रीवास्तव, रामरति देवी, भारती देवी, अनीता, संजीदा खातून, नीतू्र, रीता, सविता मौजूद थे।