रूपईडीड : कम्पोजिट विद्यालय महादेवा कला में बुधवार को गैंस सिलेंडर के लीकेज होने से आग लग गई । आग बुझाते समय रसोईया झुलस गई । रसोइये को सीएचसी में भर्ती कराया गया।
रूपईडीड के ग्राम पंचायत महादेवा कला में स्थित कम अपोजिट विद्यालय में रसोईया बच्चों के लिए खाना बना रही थी । तभी गैस सिलेंडर में अचानक लीकेज हो गया जिससे आग लग गई विद्यालय के सभी शिक्षकों में रसोइयों ने आग बुझाने का प्रयास किया। आग बुझाने का प्रयास करते समय रसोईया गीता देवी पत्नी दीप नारायण झुलस गई । रसोइयों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरगूपुर ले जाया गया सूचना पर राजस्व निरीक्षक राम लखन मोर सदर तहसील खरगूपुर पुलिस निरीक्षक दिवाकर मिश्र मौके पर पहुं अग्निशमन यंत्र ठीक नहीं
आपातकालीन स्थिति के लिए सभी विद्यालयों के अग्निशमन यंत्र खरीदे गए हैं और प्रत्येक वर्ष उसका रिनुअल एवं रिफिल किया जाता है जिसका भुगतान भी किया जाता है लेकिन कम पूजन विद्यालय महादेवा कला में अग्निशमन यंत्र ठीक ना होने के कारण आग बुझाने के लिए मशक्कत करनी पडी।
खंड शिक्षा अधिकारी बोले
खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार मौर्य ने बताया कि विद्यालय में आग लगने की जानकारी हमें नहीं है। पता किया जा रहा है सभी विद्यालय में अग्निशमन यंत्र उपलब्ध है अगर यहां ठीक नहीं है तो जांच कराकर संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।