उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अलीगढ़ इकाई का 12वां अधिवेशन राजश्री पैलेस सिंघारपुर में हुआ। अधिवेशन में कार्यकारिणी का गठन हुआ, जिसमें तीसरी बार डॉ. प्रशांत शर्मा जिलाध्यक्ष चुने गए।
अधिवेशन में प्रांतीय अध्यक्ष योगेश त्यागी ने कहा कि वह किसी शिक्षक के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। पुरानी पेंशन दिलवाकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह डीबीटी का विरोध करते हैं, यदि किसी शिक्षक पर डीबीटी के विरोध में कार्रवाई की गई तो वह आंदोलन करेंगे। प्रांतीय महामंत्री नरेश कौशिक ने कहा कि सभी शिक्षक जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को सहयोग करें। जिलाध्यक्ष डॉ. प्रशांत शर्मा ने कहा कि संगठन की बात अधिकारी नहीं सुन रहे हैं। अधिकारियों का रवैया नहीं सुधरा तो आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
नवगठित कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष वासुदेव शर्मा, सतीश चंद शर्मा, सुधीर कुमार गौड़, सत्यपाल सिंह, जयंती देवी, अशोक कुमार, संयुक्त मंत्री रचना शर्मा, विजय कुमार, राजकुमार सिंह, योगेंद्र प्रकाश, देवेंद्र कुमार, प्रतिभा वशिष्ठ, जिला महामंत्री इंद्रजीत सिंह, जिला कोषाध्यक्ष विश्वनाथ, मंत्री राकेश गौतम, लेखाकार करुणेश पालीवाल, ऑडिटर रामसेवक होंगे। अधिवेशन में प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र, प्रांतीय उपाध्यक्ष विमल कुमार चौहान, मंडल उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, कुलदीप शर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन महेश चंद राजपूत ने किया।