केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2021 में शामिल होने के इच्छुक वैसे अभ्यर्थी जो अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं, उनके लिए खुशखबरी है। CTET 2021 के लिए आवेदन करने की तारीख को 25 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। पहले इसके लिए अभ्यर्थियों को 19 अक्टूबर तक आवेदन करने का मौका मिला था, लेकिन अब एक नया नोटिस जारी करते हुए आवेदन करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। यह परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच आयोजित होनी है। इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी केंद्र सरकार के विभिन्न स्कूलों में शिक्षण कार्य करने के पात्र हो जाते हैं। अगर आप भी इस शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो इसकी बेहतर तैयारी के लिए आप सफलता के FREE CTET – UPTET – State TET : आचार्य सीरीज की सहायता ले सकते हैं।
इन तारीखों में भी हुआ है बदलाव
CTET 2021 के लिए आवेदन करने की तारीख आगे बढ़ाने के साथ साथ इसमें करेक्शन करने की तारीख को भी आगे बढ़ा दिया गया है। नए नोटिस के मुताबिक अगर अभ्यर्थी अपना शहर बदलना चाहते हैं या ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपने विवरण में कोई सुधार करना चाहते हैं, तो वे 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2021 तक ऐसा कर सकते हैं। इस तिथि के बाद किसी भी परिस्थिति में सुधार की अनुमति नहीं दी जाएगी।
अब ये अभ्यर्थी भी कर सकते हैं आवेदन
CTET 2021 के लिए अब स्नातकोत्तर या समकक्ष ग्रेड और तीन वर्षीय एकीकृत बी.एड. -एम.एड कोर्स कर चुके अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ाने के संबंध में जारी किए गए नोटिस में इस बात का भी उल्लेख किया गया है, की राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद, नई दिल्ली द्वारा जारी राजपत्र अधिसूचना संख्या 459 और 462 दिनांक 13.10.2021 के आधार पर “न्यूनतम 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर या समकक्ष ग्रेड और तीन वर्षीय एकीकृत बी.एड. -एम.एड करने वाले अभ्यर्थी भी पात्रता मानदंड के अनुसार CTET-दिसंबर, 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके संबंध में ऑनलाइन आवेदन पत्र के ड्रॉप बॉक्स में आवश्यक परिवर्तन भी किए जा चुके हैं।
कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
अगर आप CTET जैसे किसी शिक्षक पात्रता परीक्षा या UP SI, SSC GD, UP लेखपाल जैसे किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो बेहतर तैयारी के लिए आप सफलता के फ्री कोर्स की सहायता ले सकते हैं। इन कोर्सेस में आपको एक्सपर्ट फैकल्टीज के मार्गदर्शन में स्टडी क्लासेस के साथ अन्य कई तरह की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं। आप इन कोर्सेस से सफलता ऐप के जरिए भी जुड़ सकते हैं और साथ ही फ्री मॉक टेस्ट, फ्री करेंट अफेयर्स और फ्री ई-बुक्स जैसी अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।