प्रतापगढ़ में कक्षा दो की छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोपित शिक्षक को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। छात्रा की शिकायत पर अभिभावकों ने ग्राम प्रधान के साथ शिक्षक की कारस्तानी को लेकर विरोध जताया। बीएसए से शिकायत के बाद बीईओ ने जांच की तो आरोप सही पाए गए। निलंबित शिक्षक को गौरा बीआरसी से संबद्ध करने के बाद दो खंड शिक्षा अधिकारियों को जांच अधिकारी बनाया गया है।
आरोप है कि कुंडा ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा दो की छात्रा के साथ स्कूल का सहायक अध्यापक अखिलेश कुमार सोनी छेड़छाड़ करता था। परेशान छात्रा ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद ग्राम प्रधान के साथ अभिभावकों ने स्कूल में हंगामा किया और मामले की शिकायत बीएसए से की गई।
बीएसए ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए कुंडा बीईओ रतनलाल को तत्काल जांच कर आख्या देने को कहा। बीईओ स्कूल पहुंचे तो शिक्षक की हरकतें जानकर सन्न रह गए। स्कूल के इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने बताया कि शिक्षक अखिलेश आए दिन स्कूल में आपत्तिजनक व अमानवीय हरकतें करता है। छात्रा व अभिभावकों से वार्ता करने के बाद बीईओ ने आरोपित शिक्षक से भी मामले में जानकारी की।
बताया जाता है कि आरोपित शिक्षक ने पूछताछ के दौरान छात्रा के साथ छेड़छाड़ किए जाने की बात स्वीकार की। इसके बाद बीईओ ने बीएसए को रिपोर्ट भेजकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की। बीएसए सुधीर कुमार सिंह ने आरोपित शिक्षक अखिलेश कुमार सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए बीआरसी गौरा से संबद्ध कर दिया।
इतना ही नहीं मामले की जांच के लिए बीईओ गौरा विमलेश कुमार तिवारी व मानधाता आशीष कुमार पांडेय को निर्देशित किया है। इस संबंध में पूछे जाने पर बीएसए सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित शिक्षक पर लगाए गए आरोप जांच में सही पाए जाने पर उसे निलंबित कर दिया गया है। मामले की विस्तृत जांच कराई जा रही है।