लखीमपुर-खीरी: कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पेंशनर्स अधिकार मंच ने सदर तहसील सभागार में बैठक करके 28 अक्तूबर को होने वाले धरना प्रदर्शन की तैयारियों पर चर्चा की। मंच के जिलाध्यक्ष संजीव त्रिपाठी ने जिले के शत-प्रतिशत शिक्षकों के भागीदारी करने का आवाहन किया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पुष्कर ने प्रांतीय नेतृत्व से मिले बैनर पोस्टर स्टीकर सभी को बांटे। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री बनारसी राम ने जिले के सभी विभागों के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के आन्दोलन में भाग लेने का आश्वासन दिया।
माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा ने माध्यमिक शिक्षकों की भागीदारी की बात कही। इस दौरान सभी विभागों के कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए सभी से सहयोग व जागरूकता की अपील की गई। राजेंद्र प्रसाद पुष्कर ने कहा कि कर्मचारी जब भी सरकार के सामने अपनी जायज़ मांगों के लिए धरना प्रदर्शन का ऐलान करते हैं उसी समय सरकार बार-बार एस्मा लगा कर शिक्षक कर्मचारियों को डराने धमकाने का काम करती है। सभी कर्मचारी और शिक्षक समाज आज एक बैनर के तले हैं। अब वह दबने वाले नहीं हैं। इस बार अपनी मांगों को मनवा कर ही रहेंगे। अधिकार मंच के महासचिव मनोज शुक्ला ने कहा 28 अक्तूबर को धरना प्रदर्शन के बाद 30 नवंबर को लखनऊ में होने वाले आन्दोलन में हर ब्लॉक से दो-दो बसें जाएंगी। बिजुआ ब्लॉक अध्यक्ष प्रभाकर शर्मा के सुझाव पर एक टीम बनाई गई जो सभी विभागों में जाकर जागरूक करेगी। होमेश्वर पांडे, सुरेंद्र अवस्थी, रामकुमार, श्रुति दीक्षित सहित तमाम लोग मौजूद रहे