प्रयागराज: अटेवा पेंशन बचाओ मंच की ओर से शुक्रवार को जिला पंचायत कार्यालय से डीएम कार्यालय तक नई पेंशन योजना (एनपीएस) और निजीकरण भारत छोड़ो पदयात्रा निकाली गई। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा।
अटेवा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, महामंत्री आरके यादव, प्रदेश संगठन मंत्री अशोक कनौजिया, प्रदेश आईटी सेल सह प्रभारी सैय्यद दानिश इमरान व राष्ट्रीय आईटी सेल सदस्य संजय पटेल ने कहा एनपीएस व निजीकरण एक अभिशाप है। मुख्यमंत्री ने बतौर सांसद स्वयं 2014 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पुरानी पेंशन बहाली का पत्र लिखा था। आज खुद मुख्यमंत्री रहते हुए पुरानी पेंशन बहाल नहीं की, यह कर्मचारियों के साथ धोखा है। पीडब्लूडी के क्षेत्रीय मंत्री रवि शंकर मिश्रा व अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि एनपीएस और निजीकरण को सरकार फ़ौरन वापस लें और पुरानी पेंशन बहाली का वादा निभाएं।
पदयात्रा में जिला मीडिया प्रभारी अनुराग पांडेय, नीलम सिंह, रंजना पांडेय, अंजना सिंह, पुष्पलता सिंह, दीपा सिंह, प्रीति विज, सुरेन्द्र प्रताप, सचिन रावत, अरुण पटेल, मो. जीशान, संदीप कुशवाहा, मो. मोनिस, डॉ. महेंद्र यादव, सुरेश यादव, राजीव यादव, मो. यूसुफ, डॉ. हरि प्रकाश यादव, डॉ. ज्ञानप्रकाश, विवेकानंद, अरविंद मिश्रा, आनंद मोहन, विजेंद्र सिंह, विनोद पांडेय, दयाशंकर, अखिलेश द्विवेदी, अजय सिंह, माधुरी, भोलानाथ पांडेय, विनय सिंह आदि रहे