गोरखपुर: जिलाधिकारी विजय किरन आनंद के निर्देश पर 38 जिला स्तरीय अधिकारियों ने शुक्रवार को बेलघाट ब्लाक के परिषदीय स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। 174 स्कूलों के निरीक्षण में पांच प्रधानाध्यापक, 23 सहायक अध्यापक व 17 शिक्षामित्र समेत 45 अनुपस्थित मिले। जबकि 136 आंगनबाडी केंद्रों के निरीक्षण के दौरान अधिकांश आंगनबाड़ी दस्तक अभियान में कार्य करती हुई मिलीं।
सूचना मिलने केंद्रों पर उन्होंने अपनी उपस्थित भी दर्ज कराई। डीएम ने अनुपस्थित शिक्षकों से तत्काल स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया। डीएम ने स्वयं खजनी क्षेत्र के छताई प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जहां कायाकल्प के अंतर्गत कार्य न होने पर खंड विकास अधिकारी एवं सचिव को कार्य न होने पर कारण बताने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निरीक्षण में जिस विद्यालय व आंगनबाड़ी में अच्छा कार्य मिला है, उन्हें पुरस्कृत व जहां कार्य अच्छा नहीं मिला है उन्हें दंडित किया जाएगा। निरीक्षण में 37 शिक्षामित्र व सहायक अध्यापकों के अवकाश पर पाए जाने पर उनका परीक्षण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा। निरीक्षण में लापरवाही करने वालों के विरुद्व कार्रवाई की जाएगी।