JEE Advance 2021: यह स्कॉलरशिप उन दस छात्रों को दी जाएगी, जो कि इस सत्र से आईआईटी कानपुर में पढ़ाई शुरू करने वाले हैं। छात्र संस्थान में मुफ्त में पढ़ाई कर सकेंगे, उनकी ट्यूशन फीस और कैंपस में रहने का पूरा खर्च संस्थान द्वारा ही उठाया जाएगा।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर ने जेईई एडवांस के सफल छात्रों को बड़ी सौगात दी है। संस्थान ने ब्राइट माइंड स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू किया है। इस स्कॉलरशिप के तहत आईआईटी कानपुर जेईई एडवांस परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप -100 छात्रों की सूची में से 10 छात्रों को ब्राइट माइंड स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया है। यह स्कॉलरशिप उन दस छात्रों को दी जाएगी, जो कि इस सत्र से आईआईटी कानपुर में पढ़ाई शुरू करने वाले हैं। छात्र संस्थान में मुफ्त में पढ़ाई कर सकेंगे, उनकी ट्यूशन फीस और कैंपस में रहने का पूरा खर्च संस्थान द्वारा ही उठाया जाएगा।
आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर अभय करंदीकर ने ट्वीट कर के इस स्कॉलरशिप की जानकारी दी है। उन्होने कहा कि आईआईटी कानपुर राइट माइंड स्कॉलरशिप प्रोग्राम को शुरू करते हुए खुशी महसूस कर रहा है। यह स्कॉलरशिप उन 10 मेधावी छात्रों के लिए है जिन्होंने जेईई एडवांस 2021 की परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप-100 की सूची में जगह बनाई है। अभय करंदीकर ने आगे बताया कि इस स्कॉलरशिप की शुरुआत संस्थान के पूर्व छात्र लोकवीर कपूर की मदद से की जा रही है। इसका मकसद मेधावी छात्रों को संस्थान की ओर आकर्षित करना है। इसके तहत छात्र संस्थान में मुफ्त में पढ़ाई कर सकेंगे, उनकी ट्यूशन फीस और कैंपस में रहने का पूरा खर्च संस्थान द्वारा ही उठाया जाएगा।