बलिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने कहा है कि धरना या आंदोलन के नाम पर विद्यालय को बंद करने की स्थिति में सम्बंधित प्रधानाध्यापक जिम्मेदार होंगे। खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी परिषदीय विद्यालयों के खुलने और पठन-पाठन की व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए गए हैं।
बीएसए ने कहा कि बच्चों को स्कूल यूनीफार्म, जूता-मोजा, बैग आदि के लिए डीबीटी का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। अभिभावकों के खातों में जल्द से जल्द पैसे भेजना शासन की उच्च प्राथमिकता में है। ऐसे समय में शिक्षकों का धरना देने तथा विद्यालय को बंद कराने की बात कत्तई उचित नहीं है। कहा कि शिक्षक को निलम्बित करने को लेकर कार्यालय पर धरना दे रहे शिक्षक आंदोलन को दूसरा रूप देने की कोशिश कर रहे हैं। कहा कि धरना-प्रदर्शन के नाम पर विद्यालयों को बंद कराना ठीक नहीं है। कहा कि बीईओ की बैठक में इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि विद्यालयों में पठन-पाठन सुनिश्चित कराएं। साथ ही यह भी कहा कि यदि कोई विद्यालय बंद मिलता है तो सम्बंधित प्रधानाध्यापक जिम्मेदार होंगे।