कलक्ट्रेट स्थित कर्मचारी परिषद के कार्यालय पर बैठक में बनी रणनीति
बस्ती। कर्मचारी शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच ने 28 अक्तूबर को प्रस्तावित धरने के लिए ताकत झोंक दी है। सोमवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कलक्ट्रेट स्थित कार्यालय पर मंच एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में आंदोलन को सफल बनाने पर चर्चा की गई।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह ने बताया कि 28 अक्तूबर को डीएम कार्यालय के समक्ष दिन में 11 बजे से धरना-प्रदर्शन दिया जाएगा। धरने के बाद डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। बैठक के बाद डीएम को उनके प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से धरना-प्रदर्शन की जानकारी दे दी गई है। कहा कि शिक्षकों-कर्मचारियों की आवाज को सरकार लगातार अनसुना कर रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक को कलक्ट्रेट मिनीस्ट्रीयल अध्यक्ष अशोक मिश्र, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम अधार पाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष राकेश पांडेय, जिला मंत्री तौलू प्रसाद, शिक्षक संघ के जिला मंत्री बाल कृष्ण ओझा आदि ने भी संबोधित किया। बैठक में दुर्गेश यादव, सुधीर तिवारी, शिव प्रकाश सिंह, प्रताप नरायन चौधरी, वेद प्रकाश उपाध्याय, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के अरूणेश पाल, कोषागार संघ अध्यक्ष अखिलेश पाठक,सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष अजय आर्य आदि मौजूद रहे।