प्रदेश में कक्षा ग्यारह-बारह, स्नातक, सनातकोत्तर व मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट आदि व्यासायिक पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति व फीस भरपाई के लिए ऑनलाइन आवेदन करने को और मोहलत मिलेगी। प्रदेश सरकार ने अब 29 अक्तूबर से 30 नवम्बर तक छात्रवृत्ति व फीस भरपाई के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की समय सीमा बढ़ाने का फैसला किया है।
अब तक आनलाइन आवेदन कर चुके और अग्रसारित हो रहे आवेदनों की छात्रवृत्ति व फीस भरपाई की राशि का वितरण 30 नवम्बर तक किया जाएगा। क्योंकि मुख्यमंत्री ने इस बाबत 30 नवम्बर तक की समय सीमा तय कर रखी है। अब विभिन्न कारणों से अब तक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए छात्र-छात्राओं के लिए समय सीमा बढ़ाई गई है।
यह जानकारी समाज कल्याण विभाग के संयुकत निदेशक पी.के.त्रिपाठी ने दी है। उन्होंने बताया कि 29 अक्तूबर से 30 नवम्बर तक वंचित रह गये छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। लखनऊ वि.वि. में रिजल्ट नहीं निकला, प्रयागराज वि.वि. में प्रवेश परीक्षा चल रही है, बरेली वि.वि. में रिजल्ट नहीं निकला। प्रदेश की ऐसी कई शिक्षण संस्थाओं में ऐसी ही कई दिक्कतों की वजह से छात्र-छात्राएं अभी तक छात्रवृत्ति व फीस भरपाई के लिए आनलाइन आवेदन नहीं कर पाए हैं।