प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए तबादलों का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को 29 इंस्पेक्टर और 185 सब इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए। डीजीपी मुख्यालय ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। उधर, तबादले के लिए 35 पीपीएस अधिकारियों सूची भी तैयार है।
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट को 10 इंस्पेक्टर, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट को चार इंस्पेक्टर, वाराणसी कमिश्नरेट को तीन इंस्पेक्टर, कानपुर पुलिस कमिश्नरेट को दो इंस्पेक्टर दिए गए हैं। इसके अलावा आगरा जोन को तीन, प्रयागराज व मेरठ जोन को दो-दो, गोरखपुर और बरेली जोन को एक-एक इंस्पेक्टर दिए गए हैं। एक इंस्पेक्टर को यूपीपीसीएल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि अभी कम से कम 150 और इंस्पेक्टर के तबादले किए जाएंगे।
सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर गठित समिति ने पुलिस उपाधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक समेत 35 पीपीएस अधिकारियों को चिह्नित किया है, जो एक ही स्थान पर तीन साल या उससे अधिक समय से तैनात हैं। इनमें पीएसी बटालियन में तैनात अधिकारी भी शामिल हैं। अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पुलिस अधिकारियों के तबादलों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जल्द ही चिह्नित अफसरों का स्थानांतरण किया जाएगा