कन्नौज। परिषदीय स्कूलों के बच्चों को आयरन, फोलिक एसिड और एल्वेंडाजॉल की गोलियां वितरित की जाएंगी। कैंप लगाकर स्वास्थ्य की जांच भी होगी। स्कूलों के साथ आंगनबाड़ी के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण दीपावली के बाद किया जाएगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह ने शनिवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मध्याह्न भोजन टास्क फोर्स समिति की बैठक में दवाओं के वितरण और बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण का मामला उठाया था। इस पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य परीक्षण कैंप के आदेश दिए हैं। बच्चों को आयरन, फोलिक एसिड और एल्वेंडाजॉल की गोलियाें के वितरण का आदेश भी दिया।
राष्ट्रीय कृमि मुक्त अभियान के प्रभारी डॉ.एके जाटव ने सोमवार को बताया कि आयरन और फोलिक एसिड की गोलियां सभी बीईओ कार्यालय में पहुंचा दी गई हैं। स्कूलों में यह बीईओ के स्तर से बांटी जाएंगी। बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र बंद चल रहे थे। अब खुल गए हैं। दीपावली के बाद अभियान चलाकर बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाएगा। इसके लिए शेडयूल बनाया जा रहा है।