बरेली: बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों के एक बड़े वर्ग को अधिकारियों के निरीक्षण का भी डर नहीं रहा है। शायद यही कारण है कि जुलाई से सितंबर तक निरीक्षण के दौरान 720 शिक्षक स्कूल से गायब मिले हैं। बीएसए ने गायब शिक्षकों के खिलाफ अब कड़े कदम उठाने का फैसला किया है।
बेसिक स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई भले ही अगस्त अंत में आकर शुरू हुई हो मगर शिक्षकों को पहले से ही स्कूल जाने का निर्देश था। बीएसए विनय कुमार ने खुद निरीक्षण करने के साथ-साथ खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला समन्वयकों से भी निरीक्षण करवाया। निरीक्षण के दौरान लापरवाह शिक्षकों की पोल खुल गई। प्रेरणा पोर्टल से मिले आंकड़े के अनुसार, जुलाई में 306, अगस्त में 296 और सितंबर में 118 शिक्षक स्कूलों से गायब मिले। अक्टूबर में भी तमाम शिक्षक स्कूलों से गायब मिले हैं। हालांकि अभी प्रेरणा पोर्टल पर इसकी सूचना अपलोड नहीं हुई है। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि शिक्षकों को ईमानदारी के साथ पठन-पाठन कराने का निर्देश दिया गया है।यदि कोई शिक्षक लगातार अनुपस्थित मिलता है तो इसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।