अगर आपके घर नवंबर में कोई वैवाहिक आयोजन है या फिर आप कुछ खरीदारी करना चाहते हैं तो आपके लिए अहम खबर है। ऐसा इसलिए क्योंकि नवंबर में एक दो नहीं बल्कि दस दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। चार दिन तो साप्ताहिक अवकाश जबकि दीपावली, भाईदूज, गुरु नानक जयंती पर भी बैंक बंद रहेंगे। इस तरह दीपावली से पहले केवल तीन दिन तक कामकाज होगा।
बैंकों में अगर छुट्टी की बात करें तो चार नवंबर को दीपावली, पांच नवंबर को गोवर्धन पूजा, छह को भाई दूज की छुट्टी रहेगी। इसके अलावा सात नवंबर को रविवार है। 13 नवंबर को महीने का दूसरा शनिवार, 14 को रविवार और 19 नवंबर को गुरुनानक जयंती पर बैंकों में अवकाश रहेगा। 21 नवंबर को रविवार, 27 नवंबर को चौथा शनिवार और 28 नवंबर को साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी। इस बारे में पूछे जाने पर एलडीएम प्रवीण कुमार ने कहा कि नवंबर में बैंक दस दिन तक बंद रहने के दौरान एटीएम में कैश का संकट न हो। इसलिए पर्याप्त कैश डालने और समय-समय पर मॉनीटरिंग का निर्देश दिया गया है।