गाजीपुर। जिले में 2269 परिषदीय विद्यालय संचालित होते है। इसमें करीब तेरह सौ विद्यालयों में बाउड्रीवाल सहित अन्य सुविधाएं नहीं है। जिससे बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई ऐसे भी परिषदीय विद्यालय संचालित हो रहें है, जहां इज्जत घर ही नहीं बने हैं। बीएसए हेमंत राव ने ऐसे विद्यालयों की सूची तैयार कराएं है। विधानसभा चुनाव के पहले यहां सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने को लेकर शासन से बजट के लिए पत्र भेजा है। वहीं विद्यालयों के परिसर सहित खेल कूद के मैदान व रसोई घर के सामने उगी बड़ी-बड़ी घासें सफाई अभियान की हकीककत बता रही हैं।
कई बार लिखा पत्र लेकिन नहीं हुई सुनवाई
जखनियां। स्थानीय ब्लाक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय साहबपुर सोम्मर राय की अब तक बाउंड्रीवाल नहीं बनाई जा सकी है। विद्यालय के समीप गड़ही है, जहां अक्सर बच्चों के गिरने का भय बना रहता है। प्रधानाध्यापिका इंदू देवी ने बताया कि वर्ष 2013 से इस विद्यालय पर हूं। उसी समय से विभाग की बाउंड्रीवॉल बनवाने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखती आ रही हूं। लेकिन अब तक इसे नहीं बनाया जा सका है। खंड शिक्षा अधिकारी राममूर्ति यादव ने बताया कि पूरे ब्लॉक में जितने विद्यालय बाउंड्रीविहीन हैं, उनकी सूची खंड विकास अधिकारी को दे दी गयी है। खंड विकास अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अगर ऐसा कोई विद्यालय है, तो उस विद्यालय का बाउंड्र निर्माण तत्काल शुरू करा दिया जाएगा।