वाराणसी: प्रदेश में शिक्षकों की नियुक्तियों में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आने के बाद अब शासन ने सख्ती शुरू कर दी है। इस पर नकेल कसने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के तहत विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों का ब्योरा ऑनलाइन किया जा रहा है। जिले में तैनात सभी शिक्षकों व कर्मचारियों का डाटा ऑनलाइन अपलोड करन को कहा गया है, लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे शिक्षक हैं, जिनका मानव संपदा पोर्टल पर कोई डाटा अपलोड नहीं हुआ है। ऐसे लोगों पर एसटीएफ की नजर है। अब एसटीएफ की निगरानी में ही इनके प्रमाणपत्रों की जांच कराने की भी तैयारी चल रही है।
विभाग में कार्यरत शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, लिपिकों एवं अनुचरों की ई-सर्विस बुक तैयार हो रही है। इसमें संबंधित कर्मी की व्यक्तिगत, शैक्षणिक, सेवा संबंधी, अवकाश, लेखा एवं स्थानांतरण आदि जानकारियों मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज होनी है। इसके साथ ही विभाग में ऑफलाइन अवकाश व्यवस्था भी खत्म हो गई है। अब अवकाश के लिए कर्मी को केवल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होगा। बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि जिन शिक्षकों ने अब तक ब्योरा अपलोड नहीं किया है वो 20 नवबंर तक अपना डाटा अपलोड कर खंड शिक्षाधिकारी से सत्यापित कराएं। ऐसा न होने पर योग्यता प्रमाणपत्रों को एसटीएफ से सत्यापित कराया जाएगा।