औरैया। विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए एक नवंबर से 30 नवंबर तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलेगा। मतदाता सूची में अपना नाम वोटर हेल्पलाइन एप वीएचए के माध्यम से ही घर बैठे-बैठे जांच एवं आवेदन कर सकते हैं। मतदाता सूूची में नाम से संबंधित विसंगति मिलने पर ऑनलाइन फार्म छह और सात भर सकते हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने बताया कि 7, 13, 21, 28 नवंबर को प्रत्येक बूथ पर विशेष कैंप लगेगा। जिसमें युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने की अपील की जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव से संबंधित शिकायत को निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1950 पर भी दर्ज कराया जा सकता है। इस नंबर पर शिकायत की निगरानी निर्वाचन आयोग स्वयं करता है। निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर हेल्प लाइन का निर्माण किया है।
इस एप के माध्यम से मतदाता को कई प्रकार की सुविधाएं ऑनलाइन मिल जाती हैं। जिनमें नए वोटर कार्ड के लिए आवेदन, मतदाता सूची में नाम, पता, सुधार, मतदाता पहचान पत्र को बदलना आदि शामिल है। मतदाता विधानसभा व संसदीय क्षेत्र में प्रत्याशियों से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। वीएचए एप के माध्यम से चुनाव संबंधी शिकायतें ऑनलाइन करने की व्यवस्था है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं को वीएचए एप डाउन लोड करने की अपील की है।