ठंड शुरू पर बच्चों व अभिभावकों के खाते में नहीं पहुंची यूनिफार्म की राशि
आजमगढ़। ठंड ने दस्तक दे दी है, लेकिन परिषदीय विद्यालयों के छात्रों के अभिभावकों के खाते में यूनिफार्म खरीदने के लिए राशि नहीं भेजी गई है। शासनादेश के अनुसार अभिभावकों के खाते में 11 सौ रुपये भेजे जाने थे। जिससे यूनिफार्म के साथ जूता, मोजा और स्वेटर खरीदना था। बेसिक शिक्षा विभाग की हालत और स्कूल की दशा सुधारने के लिए शासन ने नोडल अधिकारी नामित किया है। जल्द ही नोडल अधिकारी जिले में पहुंचकर स्कूलों, बीआरसी सहित कस्तूरबा विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे।
एक सितंबर से कक्षा एक से पांच तक के स्कूल संचालित हो रहे हैं। छात्रों की सहूलियत के लिए शासन ने खरीदारी के लिए धनराशि अभिभावकों के खाते में पैसे भेजने के आदेश दिया था। इसके अलावा भवन छात्र संख्या, शिक्षकों की संख्या प्रेरणा पोर्टल पर शिक्षकों की उपस्थिति, निशुल्क पाठ्य पुस्तक, कार्य पुस्तिका की आपूर्ति व बीआरसी पर उपलब्ध संसाधन किस दशा में है, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि नोडल अधिकारियों द्वारा समय-समय पर जिले में भ्रमण किया जाता है। इसके लिए शासन से उन्हें नोडल अधिकारी नामित किया जाता है।