काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने दसवीं और बारहवीं के पहले टर्म की परीक्षा ऑफलाइन मोड में स्कूल में ही होगी। पूर्व में बोर्ड की ओर से घर से भी परीक्षा देने के विकल्प को हटा दिया गया। दसवीं के सेमेस्टर एक की परीक्षा 29 नवंबर से 16 दिसंबर तक होगी। बारहवीं की 22 नवंबर से 20 दिसंबर तक होगी। इसे लेकर बोर्ड का आदेश जिले के 19 स्कूलों में पहुंच गया है।
आदेश के मुताबिक सेमेस्टर-एक में प्रश्नपत्र तथा उत्तर पुस्तिका एक साथ रहेगी। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। प्रश्न पढ़ने के बाद छात्र नीचे दिए चार विकल्प में से उत्तर वाले विकल्प का चयन करेंगे। इसके बाद उसी प्रश्न के नीचे खाली स्थान में छात्र उत्तर वाले विकल्प की संख्या लिखेंगे। वहीं प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए दस मिनट का समय देना होगा। परीक्षा शुरू होने के पांच मिनट पहले तक परीक्षा हाल में प्रवेश मिलेगा।
गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष के अजय शाही ने कहा कि सीआईएससीई की ओर से पहले सेमेस्टर की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन ऑफलाइन मोड में कराने का निर्देश मिला है। इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। नए नियमों से विद्यार्थियों को अवगत कराया जा रहा है।