यूपी पुलिस एसआई के 9,534 पदों पर होने वाली भर्ती की लिखित परीक्षा के आयोजन से जुड़ी तारीखों की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। यह एग्जाम 12 नवंबर 2021 से शुरू हो जाएगा। एसआई एग्जाम तीन अलग-अलग चरणों में आयोजित किया जा रहा है। इस लिखित परीक्षा के प्रथम चरण के लिए बुलाए जाने वाले सभी महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों को एग्जाम से जुड़ी सभी आधारभूत जानकारियों को आवेदन फॉर्म में पंजीकृत ई-मेल व मोबाइल नंबर की माध्यम से 10 दिन पूर्व साझा की जा रही हैं। इस परीक्षा से जुड़ी किसी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवारों को यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करते रहना चाहिए।
1 वैकेंसी के लिए 168 अभ्यर्थी देंगे एग्जाम
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली यूपी एसआई के 9,534 पदों की इस भर्ती में लगभग 16 लाख उम्मीदवारों के आवेदन करने की जानकारी सामने आ रही है। यदि इस अनुमानित आंकड़े को ही सत्य मान लिया जाए तो ऐसे में इस लिखित परीक्षा में पदों की कुल संख्या के हिसाब से प्रति एक वैकेंसी पर 167-168 उम्मीदवारों के शामिल होने का आंकड़ा निकलकर सामने आता है। हालांकि इस अनुमानित आंकड़े में बदलाव भी संभव है।
84