उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने असिस्टेंट और जूनियर इंजीनियर के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली हैं। जूनियर इंजीनियर के लिए 71 और असिस्टेंट इंजीनियर के लिए 44 पोस्ट पर वैकेंसी है। उम्मीदवार यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन भर्तियों के लिए आवेदन 12 नवंबर से शुरू होंगे और इसकी आखिरी तारीख 02 दिसंबर 2021 है। उम्मीदवारों के चयन के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट लिया जाएगा। टेस्ट जनवरी 2022 में आयोजित किया जाएगा।
आयु सीमा
आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में 5 साल की छूट दी गई है।
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार (लेवल 10) 59500 रुपये मिलेंगे।
चयन प्रक्रिया
कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम और इंटरव्यू।
फीस
जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1180 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी. वहीं एससी एसटी कैंडिडेट्स को 826 रुपये का भुगतान करना होगा। दिव्यांग कैटिगरी के कैंडिडेट्स के लिए 12 रुपये की ऐप्लिकेशन फीस होगी।