मुबारकपुर(आजमगढ़ ): शिक्षा क्षेत्र सठियांव के प्राथमिक विद्यालय अमिलो प्रथम के परिसर में विगत एक साल से मुहल्ले का जलजमाव बना है। स्कूल परिसर में जमा गंदा पानी से संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना हुआ है। छात्र छात्राए गंदगी के बीच पढ़ाई करने को विवश हैं। गंदा पानी की निकासी के लिए स्कूल के प्रधानाध्यापक की तरफ से नपा के ईओ और विभागीय उच्चाधिकारियों को कई बार लिखित सूचना दिया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसे लेकर लोगों में आक्रोश है।
प्राथमिक विद्यालय अमिलो प्रथम में कुल 114 बच्चे नामांकित है। वही बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रधानाध्यापक समेत छह लोगों का स्टाप की तैनाती है। स्कूल आबादी के बीच में आबाद है। स्कूल के बगल पोखरी है। पोखरी में पूरे मुहल्ले का गंदा पानी एकत्रित होता है। विगत कई माह से उक्त पोखरी का गंदा ओवर फ्लो होकर स्कूल परिसर में जमा है। स्कूल खुले तीन माह हो गया। बच्चों व स्कूल का पूरा स्टाफ गंदगी के बीच पठन पाठन करने को विवश है। स्कूल के शौचालय गंदा पानी भी भरा है। जिसके कारण महिला स्टाप समेत बच्चों को शौच आदि के लिए काफी दिक्कते उठानी पड़ रही है। स्कूल परिसर में गंदा पानी के एकत्रित होने से संक्रामक रोगों का घतरा बढ़ गया है। आये दिन कोई न कोई स्टाप व बच्चें बीमार होते रहते है।
स्कूल परिसर से गंदा पानी निकालने के लिए प्रधानाध्यापक दीनानाथ सिंह समेत पूरा स्टाप नगर पालिका परिषद के ईओ समेत विभाग के उच्चाधिकारियो को पत्रक दिया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। परिसर में जलजमाव के कारण संक्रमण का खतरा बना रहता है। इसे लेकर हमेशा शिक्षक व छात्र अभिभावक हमेशा परेशान रहते है।