वाराणसी: जिले के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का गणित और विज्ञान का उच्चारण सुधारने का प्रयास किया जाएगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के अधीन आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान कक्षा 1 से 5 तक की पढ़ाई जाने वाली गणित और पर्यावरण शिक्षा विषय में उच्चारण की त्रुटियां दूर करने के लिए माड्यूल तैयार कर रहा है।
बच्चों को पढ़ाने के दौरान गणित व पर्यावरण अंग्रेज की कई शब्दों के उच्चारण में त्रुटियां होती हैं ऐसे ही तमाम शब्दों के सही उच्चारण के लिए नई पहल की गई है। बीएससी राकेश सिंह ने बताया कि सभी विषयों में शिक्षण के दौरान उच्चारण पर ध्यान दिया जाना आवश्यक है गणित और पर्यावरण विषय के कई शब्दों के अंग्रेजी उच्चारण भी लोग अक्सर त्रुटियां करते हैं। परिषदीय स्कूलों के छात्र ऐसा ना करें और उनका उच्चारण ठीक हो उसके लिए मॉडल तैयार किया जा रहा है।