नए बैच की चयन की प्रक्रिया हो चुकी है पूरी, शासन स्तर से जल्द जारी की जाएगी जिलेवार सूची
गोरखपुर। मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कराने के लिए नए बैच की कक्षाएं इसी माह से चल सकती हैं। नए अभ्यर्थियों के चयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द ही जिलेवार सूची शासन स्तर से घोषित की जाएगी। पढ़ाई के पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है।अभ्युदय कोचिंग की शुरुआत मंडल मुख्यालय से की गई थी, लेकिन इस बार जिले स्तर पर कोचिंग दी जाएगी। इसका प्रारूप तैयार कर लिया गया है। इसी आधार पर ऑनलाइन परीक्षा कराई गई है। अब चयन की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। शासन स्तर से जिलेवार सूची तैयार करके भेजी जाएगी। समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नरायन सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों की सूची आते ही कोचिंग की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। विद्यार्थी ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों मोड में पाठ्य सामग्री हासिल कर सकेंगे।
पुस्तकालय में मिलेगा चिप लगा कार्ड
गोरखपुर। राजकीय जिला पुस्तकालय में जल्द सभी के लिए कार्ड बनेगा। इस कार्ड का स्वरूप बदल जाएगा। पुस्तकालय अध्यक्ष गौरव जायसवाल ने बताया कि चिप लगा प्लास्टिक कार्ड बनाया जाएगा। इस कार्ड का इस्तेमाल किसी भी जिले में किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि पुस्तकालय में सभी पुस्तकों को ब्योरा ऑनलाइन मिल जाएगा। कार्ड पर दो पुस्तकें मिलेंगी।
कार्ड बनवाने के लिए इन्हें साथ लाएं
पासपोर्ट साइज की एक फोटो
टिकट साइज की दो फोटो
आधार कार्ड की छाया प्रति
पांच सौ रुपये धरोहर राशि
यह भी जानें
कोई भी व्यक्ति सदस्य बन सकता है
15 दिन के लिए मिलेंगी दो पुस्तकें
जमा न करने पर रोजाना दो रुपये विलंब शुल्क लगेगा
वाचनालय में पढ़ने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा