रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा भारतीय रेलवे में नॉन टेक्निकल पॉपुलर केटेगरी (NTPC) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई पहले चरण की परीक्षा के परिणाम जल्द ही जारी किए जा सकते हैं। 35,277 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए पहले चरण की लिखित परीक्षा 7 फेज में आयोजित की गई थी और आखिरी फेज की परीक्षा 31 जुलाई को समाप्त हुई थी। RRB ने इस परीक्षा की आंसर-की बहुत पहले ही जारी कर दी है। लेकिन, अभ्यर्थियों को अभी तक उनका रिजल्ट नहीं मिला है। पहले चरण की इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को NTPC भर्ती के CBT 2 में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। अगर आप भी NTPC भर्ती के CBT 2 की तैयारी कर रहे हैं,
कब तक जारी किए सकते हैं परिणाम :
CBT 1 के परिणामों को लेकर पहले यह उम्मीद जताई जा रही थी कि इसे अक्टूबर महीने के आखिर तक घोषित किया जा सकता है। लेकिन, इसके संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं जारी हुई है। हालांकि, विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CBT 1 के परिणाम अब नवंबर माह के आखिर तक जारी किए जा सकते हैं।