संत कबीर नगर : 69000 शिक्षक भर्ती की अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच होगी। इसके तहत जिले में 65 शिक्षकों की तैनाती हुई है। जांच में गलत प्रमाणपत्र मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
शासन ने 65000 शिक्षक भर्ती के तहत तीन चरण में शिक्षकों का चयन किया है। तीसरे चरण में जिले में 65 शिक्षकों की तैनाती हुई है। इन शिक्षकों को अभी तक विद्यालय आवंटन नहीं हुआ है। यह शिक्षक बीएसए कार्यालय पर हाजिरी लगा रहे हैं। शिक्षकों का विद्यालय आवंटन शासन स्तर से ऑनलाइन होना है इधर शासन ने फर्जीवाड़ा रोकने के लिए इन शिक्षकों के प्रमाणपत्रों के ऑनलाइन सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल के समस्त बीएसए को पत्र भेजकर प्रमाण पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही शिक्षकों का पूरा डाटा परिषद की वेबसाइट पर भी अपलोड करने को कहा है। शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच के बाद ही विद्यालय का आवंटन किया जाएगा। बीएसए दिनेश कुमार ने बताया कि परिषद के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।