सैफई। वैदपुरा थाना क्षेत्र के नगला हीरालाल गांव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय आवासीय विद्यालय में कक्षा छह का छात्र रविवार को विद्यालय की दीवार फांद कर भाग गया। वह घरवालों के स्कूल में छोड़े जाने से नाराज था। पुलिस ने छात्र को सोमवार को ढूंढकर परिजनों को सौंप दिया।
थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह ने बताया कि चौबिया थाना क्षेत्र के जैनपुरा गांव निवासी निखिल का आवासीय विद्यालय में दाखिल हुआ था। निखिल स्कूल में रहकर पढ़ना नहीं चाहता था।
ताऊ प्रमोद कुमार व चाचा मुकेश यादव उसे जबरदस्ती आवासीय विद्यालय में पढ़ाई के लिए छोड़ गए थे। यहां निखिल को अच्छा नहीं लग रहा था, इसलिए रविवार की दोपहर वह विद्यालय की दीवार फांदकर भाग गया और कुम्हावर मार्ग पर झाड़ियों में जाकर छिप गया।
विद्यालय के लोगों ने उसकी आसपास काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसकी तलाश की और उसे ढूंढ निकाला। बकौल थानाध्यक्ष, निखिल को उसके ताऊ व चाचा को थाने बुलाकर सौंप दिया गया है।
आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश यादव ने बताया कि निखिल शुरू से ही विद्यालय में रहने का इच्छुक नहीं था, लेकिन उसके परिजन जबरदस्ती यहां छोड़ गए। स्कूल में मन न लगने पर वह भाग गया था।