उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने साल 2021-22 में होने वाली 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तारीख एक बार फिर से बढ़ा दी है। यूपीएमएसपी ने यह डेट 20 नवंबर 2021 तक बढ़ाई है। इस लास्ट डेट तक यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर के एग्जाम में शामिल होने वाले सभी स्टूडेंट्स अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके अलावा जिन छात्र-छात्राओं का पंजीकरण शुल्क या कोई अन्य प्रक्रिया बाकी रह गई थी, स्टूडेंट्स उसे भी संबंधित स्कूल की मदद से अंतिम तारीख तक पूरा कर सकते हैं। बोर्ड ने इस परिवर्तित तिथि की जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी करके दे दी है। इससे पहले भी यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने पंजीकरण करने व बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाली प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लॉस्ट डेट में परिवर्तन किया था। इस बदली हुई अंतिम तारीख के अनुसार, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के आखिरी तारीख 8 नवंबर रखी गई थी।
2021 में प्रोमोट हुए छात्र भी दे सकेंगे परीक्षा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबिक, वर्ष 2021 की दिनांक 18 सितंबर 2021 से 6 अक्टूबर 2021 के मध्य आयोजित वर्ष 2021 की अंक सुधार परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को छोड़कर सभी प्रोन्नत श्रेणियों के स्टूडेंट्स, जिनका पंजीकरण वर्ष 2021 की बोर्ड परीक्षा के लिए हुआ था, को साल 2022 के बोर्ड एग्जाम में बैठने का मौका दिया जा रहा है। हालांकि इस एग्जाम में शामिल होने वाले सभी स्टूडेंट्स को 20 नवंबर 2021 तक पुन: पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी। लेकिन इसके लिए उन्हें किसी भी तरह का शुल्क भुगतान नहीं करना होगा। इन विद्यार्थियों की मार्कशीट साल 2021 के अनुसार ही तैयार की जाएगी।
8 नवंबर तक कितने बोर्ड स्टूडेंट्स ने किया था रजिस्ट्रेशन
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2022 के बोर्ड एग्जाम के लिए कुल 27 लाख 70 हजार 772 व इंटर के लिए केवल 23 लाख 56 हजार 971 छात्र-छात्राओं ने फार्म भरा था, जबकि पिछले वर्ष यूपी बोर्ड 10वीं में लगभग 29.82 लाख व इंटरमीडियट में 24.43 लाख छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था।