योगी सरकार इन दिनों ग्राम पंचायतों के लिए नवनियुक्त पंचायत सहायकों की कार्यशाला का आयोजन कर रही है। कार्यशाला में पंचायत सहायकों को उनके संबधित कामों और उनके दायित्व के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया जा रहा है।
एडीओ पंचायत राकेश कुमार की उपस्थिति में बुधवार को तहसील के ड्वाकरा हॉल में आयोजित नवनियुक्त पंचायत सहायकों की कार्यशाला में उन्हें प्रशिक्षण दिया गया। ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह ने नजीबाबाद ब्लॉक के चयनित पंचायत सहायकों को ग्राम पंचायत विकास में ग्राम प्रधान और पंचायत सेक्रेट्री के दिशा निर्देशन में कार्य करने की जानकारी दी। उन्होंने समस्त पंचायत सहायकों से ग्राम पंचायत विकास कार्यों के मुख्य रूप से समस्त ऑनलाइन कार्यों को करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सफाईकर्मियों, आंगनबाड़ी, आशा आदि के कार्यों के पर्यवेक्षण से संबंधित जानकारी ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को देने को कहा। एडीओ पंचायत राकेश कुमार की उपस्थिति में ब्लॉक प्रमुख ने पंचायत सचिवों को प्रातः नौ बजे से सांय पांच बजे तक नियमित रूप से पंचायत घरों पर कार्य के लिए उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया।