अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को होली तक दाल, खाद्य तेल और नमक के साथ ही खाद्यान्न भी निशुल्क मिलेगा। हालांकि दाल, खाद्य तेल और नमक लाभार्थी को उसके मूल कोटे की दुकान से ही मिल सकेगा जबकि कार्ड पोर्टबिलिटी और वन नेशन वन राशनकार्ड सुविधा के तहत कार्ड धारक खाद्यान्न कहीं से भी ले सकेंगे।
प्रदेश सरकार ने सभी पात्र गृहस्थी और अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक प्रति कार्ड निशुल्क एक किलोग्राम दाल या साबुत चना, एक लीटर सरसों या रिफाइंड तेल और एक किलोग्राम आयोडाइज्ड नमक देने का निर्णय लिया है।
जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र सिंह ने बताया कि इसके साथ ही अब शासन ने सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलोग्राम राशन और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट तीन किलोग्राम गेहूं और दो किलोग्राम चावल भी मुफ्त देने का निर्णय लिया है। यह मुफ्त राशन भी दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक प्रतिमाह उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दाल, तेल और नमक के वितरण में कार्ड पोर्टेबिलिटी व्यवस्था को शासन ने समाप्त कर दिया है। यानी अब लाभार्थी गेहूं-चावल तो किसी भी कोटे से मुफ्त ले सकेंगे लेकिन दाल, खाद्य तेल और नमक केवल मूल कोटे की दुकान से ही मिलेगा। लाभार्थियों को दिसंबर में निशुल्क खाद्यान्न और दाल, खाद्य तेल व नमक उपलब्ध कराने प्रक्रिया चल रही है।