एक तरफ सरकार सरकारी विद्यालयों मे हर तरह की सुविधाएं देकर बच्चो का भविष्य सुधारने का भरसक प्रयास कर रही है,वही कुछ अध्यापक सरकार की मंशा को पलीता लगाते नजर आ रहे है।
ताज़ा मामला उन्नाव जनपद के मियागंज ब्लाक के फखररूद्दीनमऊ गांव के प्राथमिक विद्यालय का सामने आया है। जिसमे एक वीडियो मे स्कूल के बच्चे खाना बनाते नजर आ रहे है। जब इस संबन्ध मे गांव के लोगो से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया की वीडियो मे जो बच्चे खाना बना रहे है वह उन्ही के गांव के ही स्कूल के है। अब सवाल यह उठता है कि जहॉं सरकार ड्रेस से लेकर खाना और स्कालर भी बच्चो को दे रही है जिससे नौनिहालो का भविष्य सुधारा जा सके।
उन्नाव में फखररूद्दीनमऊ के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभय श्रीवास्तव बच्चो से विद्यालय मे खाना बनवा रहे है जो एक अपराध है । इस तरह से बच्चो से खाना बनवाया जाना निन्दनीय है जो पढ़ाई की जगह प्रधानाध्यापक द्धारा विद्यालय के बच्चो से खाना बनवाया जा रहा है।मामले मे जब बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव व खण्ड शिक्षधिकारी मियागंज से बात करने की कोशिश की गई तो कई बार फोन करने के बाद भी उनका फोन नही उठा।