उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 के प्रवेश पत्र गुरुवार रात तक वेबसाइट पर अपलोड हो जाएंगे। शुक्रवार से अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की अधिकृत वेबसाइट- http//updeled.gov.in पर जाकर अपलोड कर सकते हैं। परीक्षा 28 नवंबर को जिलों में निर्धारित केंद्रों पर होगी।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) संजय कुमार उपाध्याय के मुताबिक अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट से अपलोड करना है। किसी अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रवेश पत्र के साथ ऑनलाइन आवेदन में अंकित फोटोयुक्त पहचान पत्र की मूल प्रति लाना होगा। इसके अलावा उन्हें प्रशिक्षण योग्यता का मूल प्रमाण पत्र अथवा किसी भी सेमेस्टर के निर्गत अंक पत्र की मूल प्रति अथवा संबंधित प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य या सक्षम अधिकारी द्वारा इंटरनेट से प्राप्त अंक प्रत्र की प्रमाणित प्रति भी जरूर लाना होगा।
वैध प्रवेश पत्र, फोटो पहचान पत्र की मूल प्रति एवं उल्लिखित प्रमाण पत्र नहीं होने पर अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र दिए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों को भली भांति अध्ययन कर लें। 28 नवंबर को यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। पहली पाली में सुबह दस से साढ़े बारह बजे के बीच प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में दोपहर ढाई से पांच बजे के बीच उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा संपन्न होगी।
प्राथमिक स्तर की 12,91,628 अभ्यर्थी हैं, जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 8,73,552 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यह परीक्षा के सूबे के सभी जनपदों में संपन्न होगी। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण का काम भी अंतिम दौर में हैं।