ज्ञानपुर। विकास खंड ज्ञानपुर के प्राथमिक विद्यालय गिरधरपुर द्वितीय, कंपोजिट विद्यालय चकसिखारी, कंपोजिट विद्यालय अनरीपुर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगापुर में निरीक्षण बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने किया। स्कूलों में जो कमियां मिली उसे तत्काल सही कराने का निर्देश दिया। बच्चों से कई सवाल पूछा जिसका जवाब मिलने पर प्रशन्नता जाहिर की।
इस दौरान बीएसए ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा का लाभ दिया जाए। नौनिहालों के लिए बनने वाला मध्याह्न भेाजन मीनू के हिसाब से बने। विद्यालयों में मध्याह्न भोजन गुणवत्तापूर्ण बनना चाहिए। इसी तरह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कंपोजिट विद्यालय चकसिखारी में निरीक्षण किया। कायाकल्प के तहत बन रहे बाउंड्रीवाल को देखा। दो सौ मीटर इंटरलाकिंग रोड का कार्य पूर्ण हो गया था। शौचालय में पेंटिंग का कार्य चल रहा था। प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अच्छी शिक्षा व व्यवस्था मुहैया कराने का निर्देश दिया। उधर, बीएसए के निरीक्षण से आसपास के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों में हड़कंप मचा रहा।