जालौन/ कोंच। नोडल अधिकारी बनाए गए सीडीओ ने गुरुवार को कोंच विकास खंड के ग्राम पड़री में औचक निरीक्षण किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत के सापेक्ष आधे बच्चों की हाजिरी पर वे बिफर गए। सीडीओ ने अध्यापकों को उपस्थिति बढ़ाने के कड़े निर्देश दिए।
पड़री उच्च प्राथमिक विद्यालय में सीडीओ एके श्रीवास्तव ने सबसे पहले उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। कक्षा 6, 7 और 8 में कुल 50 बच्चों का पंजीकरण है। जिसके सापेक्ष वहां केवल 25 बच्चे ही हाजिर पाए गए। सीडीओ ने अध्यापकों को निर्देशित किया कि जो बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं उनके घर जाकर अभिभावकों से बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने के लिए कहें।
सीडीओ ने मध्याह्न भोजन भी देखा और बच्चों ने बताया कि उन्हें अच्छा खाना दिया जाता है। सीडीओ ने सामुदायिक शौचालय देखा जहां सब कुछ ठीक मिला। टीकाकरण कैंप का भी उन्होंने अवलोकन किया। उपलब्ध कराई गई सभी 130 डोज लोगों को दी गई थी। इस दौरान बीडीओ विपिन कुमार, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र पटेल, सचिव पवन तिवारी, राजीव रेजा आदि मौजूद रहे