अमरोहा। विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार कराई जा रही है। शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी लगाई गई है। निर्वाचन ड्यूटी में आनाकानी और अनुपस्थित रहने पर दो महिला शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि सात शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है।
बीएसए चंद्रशेखर ने बताया कि प्राथमिक स्कूल दासपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक रूबी अनुपस्थित मिलीं। खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा प्राथमिक स्कूल खंडसाल में सहायक अध्यापक रेखा रानी अनुपस्थित रहीं। इससे पहले वह सात नवंबर को पदाभिहीत अधिकारी की ड्यूटी भी नहीं कर पाईं थीं। इसके चलते निलंबन की कार्रवाई की गई है। कंपोजिट स्कूल शकरपुर समसपुर में श्वेता द्विवेदी और साक्षी देवी ने बीएलओ की ड्यूटी नहीं की। एसडीएम की रिपोर्ट के आधार पर वेतन रोक दिया गया है। रामपुर जुन्नारदार परिषदीय स्कूल की सहायक अध्यापक नगमा रफत ने सात नवंबर को बीएलओ की ड्यूटी नहीं की है। सुपरवाइजर की रिपोर्ट के आधार पर वेतन रोक दिया। इसके अलावा खेड़ा प्राथमिक स्कूल में शिक्षामित्र पूनम देवी बीएलओ की ड्यूटी नहीं कर रही हैं। प्राथमिक स्कूल दौलतपुरी के सहायक अध्यापक चंद्रशेखर पंवार बीएलओ की ड्यूटी नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा प्राथमिक स्कूल धनौरा की सहायक अध्यापक दिव्या शर्मा बीएलओ का काम नहीं कर रही हैं। एसडीएम की रिपोर्ट के आधार पर उनका वेतन रोक दिया गया है। इसके अलावा सलारपुर माफी में सहायक अध्यापक योगेश ने पदाभिहीत अधिकारी की ड्यूटी नहीं की है। इसके चलते वेतन रोक दिया गया है।