प्रयागराज। प्रतियोगी विवेक शर्मा पीसीएस-2021 की भर्ती में आवेदन करना चाहते थे। आवेदन की अंतिम तारीख के कुछ दिन पहले से वेबसाइट में तकनीकी दिक्कत होने के कारण फार्म नहीं भर पाए। बीते माह प्राविधिक शिक्षा विभाग (डिप्लोमा सेक्टर) के अंतर्गत 2017-2018 में निकली भर्ती के अभ्यर्थियों से दोबारा आवेदन मांगा गया। वेबसाइट में दिक्कत होने के कारण विमलेश, मोहित, दिव्या जैसे कई अभ्यर्थी फार्म नहीं भर पाए। सम्मिलित राज्य कृषि सेवा-2020 की मुख्य परीक्षा (मेंस) के अभ्यर्थियों को भी वेबसाइट की तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा।
कुछ ही भर्तियों तक नहीं सीमित है वेबसाइट की तकनीकी दिक्कत
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट में तकनीकी दिक्कत चंद भर्तियों तक सीमित नहीं है, बल्कि हर भर्ती में ऐसी समस्या आती है। आवेदन की अंतिम तारीख आने से पहले वेबसाइट काम करना बंद कर देती है। यही स्थिति शैक्षिक दस्तावेज जमा करते समय भी होती है। इसके कारण बीते दिनों स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 (पुरुष/महिला) परीक्षा-2021 भर्ती के अभ्यर्थियों का शैक्षिक दस्तावेज नहीं जमा हो पाया। अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया तो उन्हें अतिरिक्त मौका दिया गया। प्रतियोगी वेबसाइट की समस्या का स्थायी समाधान कराने के लिए आयोग के अधिकारियों को कई बार ज्ञापन दिए हैं, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान करने की दिशा में उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है।
एक साथ आवेदन करने पर होता है सर्वर पर लोड
वहीं, यूपी लोकसेवा आयोग के सचिव जगदीश का कहना है कि आवेदन करने की अंतिम तारीख पर एक साथ काफी अभ्यर्थी वेबसाइट पर काम करने लगते हैं। इससे सर्वर पर लोड अधिक हो जाता है, जिससे उसमें दिक्कत आती है। यह स्थायी समस्या नहीं है। दिक्कत से बचने के लिए अभ्यर्थियों से अंतिम तिथि से पहले आवेदन करने और दस्तावेज जमा करने को कहा जाता है। अगर अभ्यर्थी एक साथ आवेदन करने की बजाय कुछ अंतराल रखें तो फिर ऐसी दिक्कत नहीं होगी।