नई दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के खाता धारको 2021-22 मैं मिलने वाली ब्याज दरों पर शनिवार को फैसला हो सकता है। ईपीएफओ नई दिल्ली में होने वाली सेंट्रल बोर्ड आफ ट्रस्टीज की बैठक का सर्कुलर जारी कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय ट्रेड यूनियन ने मौजूदा न्यूनतम पेंशन को ₹1000 से बढ़ाकर ₹6000 करने की मांग रखी है। हालांकि सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी न्यूनतम पेंशन को ₹3000 बढ़ा सकता है। चालू वित्त वर्ष के लिए ईपीएफ में जमा राशि पर ब्याज दरों पर भी फैसला हो सकता है। जो 8.50 परसेंट है। माना जा रहा है कि इसे बरकरार रखा जाएगा। बैठक में ईपीएफओ के पैसे को डीजी कारपोरेट ब्रांडेड में निवेश करने के विवादास्पद मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है।