नई दिल्ली भारतीय वायुसेना ने ‘ग्रुप सी’ सिविलियन पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आईएएफ ग्रुप सी भर्ती 2021 के तहत एलडीसी, एमटीएस, कुक, फायरमैन और ड्राइवर समेत कई पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति आगरा, उत्तर प्रदेश में की जाएगी। इस संबंध में वायुसेना ने अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में (30 अक्टूबर से 05 नवंबर 2021) रोजगार समाचार पत्र में भर्ती विज्ञापन 2021 दिया है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व पूरा भर्ती विज्ञापन जरूर पढ़ लें। आवेदन की आखिरी डेट की बात करें तो भर्ती विज्ञापन प्रकाशित होने के 30 दिनों के अंदर आवेदन करना होगा।वायुसेना में ग्रुप सी सिविलयन पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति सेंट्रल एयर कमांड मुख्यालय, पूर्वी एयर कमांड मुख्याल, दक्षिण पूर्व एयर कमांड मुख्यालय, ट्रेनिंग कमांड मुख्यालय, मेंटीनेंस मुख्यालय और पश्चिमी एयर कमांड मुख्यालय में पर की जाएगी।
रोजगार समाचार में भर्ती विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि –
रोजगार समाचार पत्र में भर्ती विज्ञापन जारी होने की तिथि 30 अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम थिति 29 नवंबर 2021
आईएएफ ग्रुप सी भर्ती 2021 में रिक्तियों का विवरण:
मुख्यालय मध्य वायु कमान
एलडीसी – 1
एमटीएस – 3
मुख्यालय पूर्वी वायु कमान
सीएमटीडी (ओजी) – 2
अधीक्षक (स्टोर) – 01
एलडीसी- 2
मुख्यालय दक्षिण पश्चिमी कमान
कुक – 1
मुख्यालय प्रशिक्षण कमान
सीएमटीडी (ओजी) – 13
मुख्यालय पश्चिमी वायु कमान।
एमटीएस – 1
कुक – 1
एलडीसी – 2
सीएमटीडी (ओजी) – 5
बढ़ई (एसके) – 1
मुख्यालय रखरखाव कमान
एलडीसी – 4
सीएमटीडी (ओजी) – 25
एमटीएस – 14
फायरमैन – 1
कुक – 3
रोजगार समाचार की वेबसाइट – http://employmentnews.gov.in/