भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के घोषित परिणामों में राजधानी लखनऊ व वाराणसी समेत 18 शहरों को पुरस्कार मिला है। आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से शनिवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित स्वच्छ अमृत महोत्सव-2021 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पुरस्कार प्रदान किए। प्रदेश सरकार की ओर से नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने राष्ट्रपति से पुरस्कार ग्रहण किया। पिछले स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में प्रदेश की सातवीं रैंक थी। इसमें सुधार करते हुए यूपी ने 2021 के सर्वेक्षण में छठवीं रैंक हासिल की है।
लखनऊ को ‘बेस्ट स्टेट कैपिटल इन सिटीजन फीड बैक’ का पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी व अन्य अधिकारियों ने प्राप्त किया। महापौरों व अधिकारियों को केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी व राज्यमंत्री कौशल किशोर ने पुरस्कार वितरित किए।
वाराणसी को ‘नंबर वन बेस्ट गंगा टाउन’ पुरस्कार एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में मिला है। एक लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में कन्नौज को भी ‘नंबर वन बेस्ट गंगा टाउन’ का पुरस्कार मिला। मेरठ को ‘फास्टेट्स मूवर बिग सिटी’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मेरठ को यह पुरस्कार 10 लाख से 40 लाख तक की आबादी वाले शहरों की श्रेणी के तहत मिला है। इसी श्रेणी में ही गाजियाबाद को ‘बेस्ट बिग सिटी इनोवेशन एंड बेस्ट प्रेक्टिसेस’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
नोएडा को 3 लाख से 10 लाख तक के आबादी के शहरों की श्रेणी में ‘इंडियाज क्लीनेस्ट मीडियम सिटी’ का पुरस्कार मिला जबकि हापुड़ शहर को 1 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में ‘बेस्ट सिटी इन मैक्सिमम सिटीजन्स पार्टीसिपेशन’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पटियाली को 1 लाख से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में ‘बेस्ट सिटी इन मैिक्समम सिटीजंस पार्टीसिपेशन’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हसनपुर शहर को 50 हजार से 1 लाख की श्रेणी में ‘फास्टेट मूवर सिटी’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आवागढ़ शहर को 25 हजार आबादी वाले शहरों तथा गजरौला को 50 हजार से 1 लाख की श्रेणी में ‘बेस्ट सिटी इन सिटीजन फीडबैक’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इसकेअलावा मेरठ कैंट को 1 लाख की आबादी वाले शहर की श्रेणी में ‘इंडियाज क्लीनेस्ट कैंटोनमेंट’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही वाराणसी कैंट को एक लाख से अधिक आबादी वाले शहर की श्रेणी में ‘‘बेस्ट कैंटोनमेंट इन सिटीजन फीडबैक’’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गार्वेज फ्री सिटी शहरों की श्रेणी में प्रदेश के 5 शहरों को स्टार रेटिंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसमे 10 लाख की आबादी से अधिक शहरों की श्रेणी में लखनऊ एवं गाजियाबाद , 1 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में नोएडा, अलीगढ़ एवं झांसी को स्टार रेटिंग का पुरस्कार मिला।