तिलोई (अमेठी)। मोहनगंज पुलिस ने तिलोई कस्बा में संचालित एक प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका पर कक्षा चार के छात्र की पिटाई करने पर केस दर्ज किया है। परिवारीजन की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
तिलोई कस्बा के ग्राम जामो दीप स्थित शिवा पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को कक्षा चार के छात्र वकार अहमद को सवाल का सही उत्तर नहीं दे पाने पर विषय शिक्षिका ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे छात्र के शरीर पर गंभीर चोटें आ गईं। शाम को स्कूल से छुट्टी होने के बाद छात्र घर पहुंचा तो उसके शरीर पर चोट के निशान देखकर अभिभावक दंग रह गए।
पूछने पर वकार ने पूरी बात परिवारीजन को बताई। नाराज अभिभावक ने शिक्षिका के विरुद्ध मोहनगंज थाने में तहरीर दे दी। छात्र वकार के भाई मो. हुसैन की ओर से दिए गए शिकायत पत्र में कहा है कि क्लास की शिक्षिका वंदना सिंह द्वारा दो सवाल के उत्तर में गलती होने पर उसके भाई की जमकर पिटाई कर दी गई।
इतना ही नहीं वंदना ने उसके भाई को क्लास के मॉनीटर से भी पिटवाया। जिससे उसे गंभीर चोट आई हैं। बावजूद इसके शिक्षिका द्वारा उनके भाई का इलाज तक नहीं कराया गया। ऐसे में पूरा दिन छात्र स्कूल में दर्द से कराहता रहा। एसओ भूपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घायल छात्र का मेडिकल कराते हुए आरोपी शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।
आरोप बेबुनियाद : प्रबंधक
स्कूल प्रबंधक अभिषेक सिंह ने शिक्षिका द्वारा छात्र के पिटाई के आरोप को पूरी तरह बेबुनियाद बताया। कहा कि घटना वाले दिन वह विद्यालय के कामकाज से बाहर गए थे। लौटने पर उन्हें जानकारी मिली थी कि बच्चे आपस में विवाद करते हुए परिसर में मारपीट कर रहे थे।
बच्चों के मारपीट करने की सूचना पर शिक्षिका वंदना सिंह वहां पहुंचकर छात्रों को अलग करते हुए मामला शांत कराया था। कहा कि फिलहाल पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। जांच पूरी होने तक शिक्षिका वंदना को स्कूल नहीं आने को कहा गया है।