प्रयागराज। एसटीएफ प्रयागराज ने टीईटी परीक्षा 2021 में अभ्यर्थियों से धन प्राप्त कर परीक्षा की सूचिता में सेंध लगाकर साल्वरों के माध्यम से पास कराने वाले गिरोह को पकड़ा। गिरोह के सरगना, साल्वर सहित 16 व्यक्तियों को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार करने में एसटीएफ को सफलता प्राप्त हुई।
ये हैं गिरफ्तार किए गए लोग
थाना क्षेत्र नैनी
- राजेंद्र पटेल पुत्र इंद्रजीत पटेल (मुख्य सरगना) निवासी ग्राम जयरामपुर, पोस्ट दुर्गागंज थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़।
- सन्नी सिंह पुत्र महेश सिंह निवासी ग्राम खराटी पोस्ट बदगाहा जनपद गया, बिहार।
- टिंकू कुमार पुत्र शिवनाथ प्रसाद निवासी ग्राम रेकुना फारम बोधिगया जनपद गया, बिहार।
- नीरज शुक्ला पुत्र नागेंद्र प्रसाद शुक्ला निवासी ग्राम चैबे पट्टी थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़।
- शीतल कुमार पुत्र सुनील कुमार वर्मा निवासी निवासी खरंटी थाना बोधगया जनपद गया, बिहार।
- धनंजय कुमार पुत्र सुदामा प्रसाद निवासी धर्मदेव नगर मानपुर थाना मुफस्सिल जनपद गया, बिहार।
- कुनैन राजा पुत्र सरफे मोहम्मद निवासी टेकुना थाना बोधगया जनपद गया, बिहार।
- शिवदयाल पुत्र बृृज किशोर पांडेय निवासी धुरिया थाना बारून जनपद औरंगाबाद, बिहार।
झूंसी थाना क्षेत्र से ये हैं गिरफ्तार
- अनुराग पुत्र सुगेनी प्रसाद (साल्वर) निवासी नई बस्ती मकान नंबर 14 पोस्ट दल्ला थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।
- अभिषेक सिंह पुत्र अश्वनी सिंह (अभ्यर्थी) निवासी प्यारे लाल कालोनी बलदाऊगंज थाना कर्वी, जनपद चित्रकूट।
- सत्य प्रकाश सिंह पुत्र रोहनी प्रसाद सिंह निवासी वार्ड नंबर 9 पटेल नगर थाना शंकरगढ़, जनपद प्रयागराज। यह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय करियाखुर्द शंकरगढ, प्रयागराज है। सरगना इसके वाट्सएप पर साल्वशुदा पेपर पाया गया।
थाना जार्जटाउन से गिरफ्तार लोग
- चर्तुभुज सिंह पुत्र त्रिलोकी नाथ सिंह (सरगना) निवासी सेमरी बाघराय थाना कोरांव, जनपद प्रयागराज।
- संजय सिंह पुत्र देवी प्रसाद (साल्वर) निवासी सिरावल थाना कोरांव, जनपद प्रयागराज।
- अजय कुमार पुत्र धर्मराज सिंह (साल्वर) निवासी ग्राम पचवहं पोस्ट खजुरी थाना कोरांव, जनपद प्रयागराज।
- ब्रम्हा शंकर सिंह पुत्र मारकंडेय प्रसाद सिंह (साल्वर) निवासी ग्राम पियरी पोस्ट महुली थाना कोरांव, जनपद प्रयागराज।
- सुनील कुमार सिंह पुत्र जगपति लाल सिंह (सहयोगी, गैंग मेम्बर) निवासी हरदिहा थाना खीरी, जनपद प्रयागराज।
एसटीएफ कर रही छानबीन
यूपी टीईटी 2021 की लिखित परीक्षा में सेंधमारी करने आए बिहार के आठ साल्वर सहित 16 लोगों को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने प्रयागराज में गिरफ्तार किया है। सभी से पूछताछ चल रही है। पेपर कहां से और कैसे लीक हुआ इसकी भी छानबीन हो रही है।
एसटीएफ को साल्वर गिरोह के सक्रिय होने की लगी थी भनक
टीईटी की परीक्षा को लेकर जिले में 183 केंद्र बनाए गए थे। यहां पर करीब डेढ़ लाख अब्यर्थी को दो पालियों में परीक्षा देना था। परीक्षा शुरू होने से पहले ही शनिवार को एसटीएफ को साल्वर गिरोह के सक्रिय होने की भनक लग गई थी। इसी के आधार पर साल्वर और परीक्षा की सुचिता को भंग करने के उद्देश्य से अलग-अलग स्थानों पर छिपे गैंग के लोगों के बारे में छानबीन तेज कर दी गई थी।
कई संदिग्ध मोबाइल नंबर सर्विलांस पर थे
कई संदिग्ध के मोबाइल नंबर भी सर्विलांस पर लगा दिए गए थे। बताया जाता है कि रविवार सुबह परीक्षा शुरू होने से पहले एसटीएफ की अलग-अलग टीमों ने ताबड़तोड़ कई जगह छापेमारी की। फिर छिवकी से आठ, झूंसी से तीन और जार्जटाउन थाना क्षेत्र से दो युवकों हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। जांच में पता चला है कि सभी लोग दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आए थे। इसमें नैनी के छिवकी इलाके से पकड़े गए आठ साल्वर बिहार के अलग-अलग स्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं। एसटीएफ को अभियुक्तों के पास से इलेक्ट्रानिक उपकरण दूसरे का प्रवेश पत्र और कुछ अन्य शैक्षणिक अभिलेख भी मिले हैं, जिनकी जांच हो रही है।
कुछ जगह प्रबंधन व कर्मियों की भूमिका संदिग्ध
एसटीएफ के अधिकारी जिन परीक्षा केंद्र से और उनके बाहर से अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है, वहां के प्रबंधन और कुछ अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच कर रही है। साथ ही गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में टीम जुटी है