बरेली : साथी शिक्षक पर लगाया उत्पीड़न और बाहरी लोगों को बुलाकर धमकी दिलाने का आरोप
कहा- कई बार कर चुकी हूं शिकायत फिर भी नहीं हो रही कार्रवाई
बरेली। सहायक अध्यापिका के बाहरी लोगों को स्कूल बुलाकर धमकाए जाने से आहत क्यारा के जूनियर हाईस्कूल की प्रधानाध्यापक रितु गुप्ता सोमवार को बीएसए कार्यालय पहुंचकर फूट-फूट कर रो पड़ीं। बीएसए को बताया कि उन्हीं के स्कूल की सहायक अध्यापिका उन्हें दो साल से परेशान कर रही है। उन्होंने बीएसए कार्यालय में शिकायत भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
रितु गुप्ता ने बताया 2019 में उन्हें स्कूल में प्रधानाध्यापक बनाया गया था। तभी से एक साथी शिक्षक उन्हें परेशान कर रही है। वह खुद समय से स्कूल पहुंचती हैं और पूरे स्टाफ को भी समय से आने को कहती हैं। साथी शिक्षक इसी बात पर उन पर भड़की हुई है। उन पर स्कूल न खोलने का दबाव डालती है। यहां तक कि अब बाहरी लोगों को स्कूल बुलाकर उन्हें धमकियां दिला रही है। उन्हें फोन पर भी धमकी दी जा रही है।
रितु गुप्ता ने बताया कि वह इस बारे में खंड शिक्षाधिकारी से कई बार शिकायत कर चुकी हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उनके साथ जातीय आधार पर भी भेदभाव किया जा रहा है। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि यह मामला पहली बार मामला उनके संज्ञान में आया है। पूरे मामले में जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी।