उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) पेपर लीक प्रकरण में आरोपियों की संपत्ति का रिकॉर्ड शासन ने एसटीएफ से मांगा है। एसटीएफ मेरठ ने पांच आरोपियों का रिकॉर्ड खंगाला है।
एसटीएफ मेरठ ने रविवार को टीईटी की परीक्षा शुरू होने से पहले शामली से तीन आरोपी मनीष उर्फ मोनू, रवि उर्फ बंटी और धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया था। रवि ने पूछताछ में बड़ौत के छछरपुर गांव निवासी राहुल और अलीगढ़ के गौरव मलान का नाम बताया। एसटीएफ ने ही इन पांचों को गिरफ्तार किया। ये लोग शामली से ही जेल भेजे गए। इसके अलावा एसटीएफ की अलीगढ़, मथुरा में दबिश चल रही है। एसटीएफ का कहना है कि शिक्षक निर्दोष चौधरी को पुलिस ढूंढ रही है।
अब एसटीएफ से आरोपियों का रिकॉर्ड मांगा जा रहा है, ताकि उनकी संपत्ति की जानकारी मिल सके। बताया गया कि आरोपियों की संपत्ति पुलिस जब्त करने की तैयारी में है। इससे पहले भी ये लोग नकल कराने, सॉल्वर गैंग या अन्य अपराध में शामिल रहे हैं या नहीं, इसकी जानकारी शामली, बड़ौत, अलीगढ़ से जुटाई जा रही है।
सीओ एसटीएफ बृजेश सिंह का कहना है कि कई आरोपी के खिलाफ महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। पांचों आरोपियों पर गैंगस्टर लगाने की तैयारी है