उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। जब तक उनको सही ढंग से शिक्षित नहीं किया जाएगा, लिखना पढ़ना नहीं सिखाया जाएगा तब तक शिक्षा में गुणवत्ता की अपेक्षा करना कोरी कल्पना ही होगी।
प्रशिक्षण में पूर्व प्राथमिक शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा को जोड़ने के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आंगनबाड़ी व प्राथमिक विद्यालय के छोटे बच्चों को शिक्षित करने की रोचक गतिविधियां और विधाएं शिक्षकों के साथ साझा की गई। संदर्भदाता लवलेश सिंह, रामनारायण पांडेय, राजेश सिंह, शशिकांत पांडेय, हेमराज सिंह ने प्रशिक्षण संपन्न कराया। खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह ने प्रशिक्षण प्रतिभागियों को स्कूल रेडीनेस प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र दिया। उन्होंने स्कूलों में शिक्षण के अनुरूप कार्य करने के लिए प्रेरित किया है।